स्पोर्ट्स

IND vs ENG: तीसरे टी20 में Arshdeep Singh रचेंगे इतिहास! निशाने पर पाकिस्‍तानी दिग्‍गज का बहुत बड़ा रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार, 28 जनवरी को खेला जाएगा। यह मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में होगा। टीम इंडिया सीरीज के पहले 2 मैच पर कब्‍जा जमा चुकी है। ऐसे में सूर्या एंड कंपनी राजकोट में होने वाले टी20 को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।इस मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास इतिहास रचने का मौका होगा।

अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं। इतना ही नहीं वह पाकिस्‍तान के स्‍टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को भी पीछे छोड़ सकते हैं। अर्शदीप सिंह ने अपने करियर में अब तक 62 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान 62 पारियों में सिंह ने 18.13 की औसत और 8.27 की इकॉनमी से 98 विकेट चटकाए हैं। वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। 2 शिकार करते ही वह इस फॉर्मेट में विकेट का शतक पूरा कर लेंगे।

सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका, BDL में निकली भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी

इंग्‍लैंड के खलिाफ तीसरे टी20 में अगर अर्शदीप सिंह 3 विकेट चटकाते हैं तो वह शाहीन शाह अफरीदी को पछाड़ देंगे। शाहीन ने अपने करियर में अब तक खेले 75 टी20 इंटरनेशनल में 100 सफलताएं प्रप्‍ता हैं। टी20 इंटरनेशनल में अब तक 20 गेंदबाजों ने 100 विकेट लेने का कारनामा किया है। इस लिस्‍ट में टॉप पर न्‍यूजीलैंड के टिम साउथी हैं। टिम ने 126 टी20 इंटरनेशनल की 123 पारियों में 164 सफलताएं प्राप्‍त की थीं।

T20I में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले भारतीय

  • अर्शदीप सिंह: 98 विकेट
  • युजवेंद्र चहल: 96 विकेट
  • हार्दिक पांड्या: 92 विकेट
  • भुवनेश्‍वर कुमार: 90 विकेट
  • जसप्रीत बुमराह: 89 विकेट

Related Articles

Back to top button