छत्तीसगढ़
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में पुलिस ने ठेकेदार के अवैध कब्जे पर चलाया बुलडोजर
बीजापुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चला दिया गया। ठेकेदार ने गंगालूर सड़क पर 5 एकड़ वन भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था।
पैरेंट्स की इजाजत के बिना बच्चे नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया अकाउंट, सरकार जल्द ला रही सख्त नियम
जानकारी के अनुसार, मुकेश चंद्राकर ने बीजापुर के मिरतुर इलाके में एक सड़क निर्माण की स्टोरी की थी, जिसके बाद ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई थी। मुकेश के भाई युकेश चंद्राकर ने शक जताया कि ठेकेदार का इस मामले से संबंध हो सकता है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से लापता थे, और उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पर जांच शुरू की गई थी। अब पुलिस ने ठेकेदार के अवैध कब्जे पर एक बड़ा कदम उठाया है।