देश - दुनिया
शादी के चार दिन बाद करवा दी पति की हत्या, जानें पूरा मामला
अहमदाबाद , गुजरात के गांधीनगर में एक नवविवाहिता पत्नी ने चार दिन बाद ही पति का मर्डर करवा दिया। दरअसल, पत्नी अपने चचरे भाई से प्यार करती थी। चचेरे भाई ने अपने दो दोस्तों की मदद से पति का अपहरण किया और गला घोंटकर उसका मर्डर कर दिया। इसके बाद लाश नर्मदा कैनाल के पास फेंक दी। पुलिस ने पत्नी समेत चारों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
अहमदाबाद के रहने वाले भाविक की शादी गांधीनगर की पायल से हुई थी। शादी के चार दिन बाद यानी कि बीते शनिवार को पहली विदाई पर पत्नी को लेने भाविक बाइक से अहमदाबाद से गांधीनगर जा रहा था। इसी दौरान सुनसान रास्ते पर आरोपियों ने पहले बाइक को एसयूपी कार से टक्कर मार दी। इसके बाद घायल भाविक को कार में उठाकर ले गए और रास्ते में गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी उसकी लाश नर्मदा कैनाल में फेंककर फरार हो गए।