मनोरंजन

गोविंदा @61, 21 साल में 75 फिल्में साइन कीं:काम इतना कि बीमार हुए; सेट पर लेट आए तो अमरीश पुरी ने जड़ा थप्पड़

90 के दशक में गोविंदा की फैन फॉलोइंग जितनी बड़ी थी, उतनी शाहरुख खान और सलमान खान की भी नहीं है। बहुत सारे एक्टर अपने करियर में जितनी हिट फिल्में नहीं दे पाते थे, उससे ज्यादा गोविंदा ने एक साल में हिट फिल्में दी थीं। एक समय में उन्होंने 75 फिल्में साइन कर लीं। लगातार दो सप्ताह तक सेट पर काम करते रहे। जिसकी वजह से बीमार हो गए थे, लेकिन काम के प्रति उनके जुनून को देखकर ऐसा लगता था कि अब उन्हें कोई नहीं रोक सकता है।

तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया:जहीर से पूछा- सुशीला के एक्शन में आपकी झलक, आपने देखा; जहीर बोले- वे प्रतिभाशाली हैं

आज की तारीख में शाहरुख और सलमान की जगह गोविंदा का नाम होता है, लेकिन 21 का दशक आते ही गोविंदा की फिल्में लगातार फ्लॉप होने लगीं। उनके खिलाफ काफी कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो चुकी थी। एक समय ऐसा आया जब फिल्में मिलनी बंद हो गईं। जो फिल्में बनकर तैयार थीं, वो थिएटर तक नहीं पहुंच पाईं। आखिर गोविंदा के डाउनफॉल के पीछे की असली वजह क्या है।

Related Articles

Back to top button