छत्तीसगढ़

चंदा जुटाकर 16 करोड़ के लगवाए इंजेक्शन…नहीं हुआ फायदा ,जानें पूरा मामला

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 4 साल का छयंग नायक SMA टाइप 1 (स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी) की बीमारी से पीड़ित है। किसान माता-पिता ने छयंग को चंदा और लकी ड्रा की मदद से 16 करोड़ रुपए के इंजेक्शन लगवाए, लेकिन कुछ ज्यादा फायदा नहीं हुआ। वह फिर से पहले जैसी स्थिति में लौट रहा है।

छयंग नायक के हाथ-पैर काम करना बंद कर दिए हैं। वह बोल भी नहीं सकता, फिर से कमजोर होने लगा है। छयंग के मां-बाप फिर से परेशान होने लगे हैं। उनका कहना है कि बच्चे की जिंदगी ऊपर वाले के हाथ में है। सरकार से भी मदद नहीं मिल रही है। मां कहती हैं कि बेटे को देखकर बहुत दुख होता है।

Related Articles

Back to top button