Blog

गूगल इंडिया को मिली नई कमान, प्रीति लोबाना बनीं हेड, कंपनी में बड़ा फेरबदल

टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी गूगल ने भारत में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। गूगल इंडिया की नई हेड के तौर पर प्रीति लोबाना को नियुक्त किया गया है। वह संजय गुप्ता की जगह लेंगी, जिन्हें एशिया पैसिफिक रीजन का नया गूगल प्रेसिडेंट बनाया गया है। प्रीति को प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट दोनों ही पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

गोविंदा @61, 21 साल में 75 फिल्में साइन कीं:काम इतना कि बीमार हुए; सेट पर लेट आए तो अमरीश पुरी ने जड़ा थप्पड़

महिला नेतृत्व का उदाहरण बनीं प्रीति

मेटा के बाद गूगल दुनिया की दूसरी बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी बन गई है, जिसने भारत में अपनी कमान महिला को सौंपी है। प्रीति लोबाना के पास टेक्नोलॉजी और फाइनेंशियल इंडस्ट्री में 30 साल से भी अधिक का अनुभव है। पिछले 8 सालों से गूगल से जुड़ी प्रीति अब भारत में गूगल की नीतियों और योजनाओं को विस्तार देने का काम करेंगी।

दर्दनाक हादसा: स्कूल जा रही छात्रा को हाइवा ने कुचला, मौके पर मौत, CCTV फुटेज देख कांप उठेगी रूह

एआई के विस्तार की चुनौती

गूगल इंडिया की हेड बनने के बाद प्रीति लोबाना के सामने सबसे बड़ी चुनौती गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का विस्तार करना है। इसके साथ ही उन्हें भारत में गूगल की रणनीतियों को सफलतापूर्वक लागू करने की जिम्मेदारी भी दी गई है।

शानदार करियर और बेहतरीन शिक्षा

प्रीति लोबाना ने अपनी पढ़ाई देश के प्रतिष्ठित आईआईएम अहमदाबाद से पूरी की है। उनकी करियर यात्रा बेहद प्रभावशाली रही है। गूगल से पहले वे नेटवेस्ट ग्रुप, अमेरिकन एक्सप्रेस, एएनजेड ग्रिंडलैज़ बैंक, और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों में उच्च पदों पर काम कर चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button