छत्तीसगढ़
फ्लोरा मैक्स चीटिंग कांड: अनशनकारी महिलाओं से झूमाझटकी, लोन माफी की मांग पर अड़ीं
कोरबा। फ्लोरा मैक्स चीटिंग कांड में लोन माफी की मांग को लेकर तानसेन चौक पर अनशन कर रहीं महिलाओं को पुलिस ने देर रात जबरन उठाया। महिलाओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी में कुछ महिलाओं को चोटें भी आईं।
प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि जब तक लोन माफ नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा। स्थानीय लोगों में भी प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है और वे महिलाओं की समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं।
दुर्ग: गुड्स शेड के 9 नंबर लाईन में कोच में लगी भीषण आग, राहत कार्य जारी