मनोरंजन

भसड़ मचाने आ रहा Deva! Shahid Kapoor की फिल्म इन 5 वजहों से साबित हो सकती है बड़ी हिट

शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ साल 2025 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के जरिए एक्टर काफी लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ था जिसके बाद से दर्शकों के बीच इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इससे एक बात साफ हो गई कि एक्टर धूम मचाने वाले हैं।

फिल्म में शाहिद कपूर के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े नजर आएंगी। वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। फैंस को एक्शन से भरपूर इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इसके लेटेस्ट रिलीज ट्रैक भसड़ ने पहले ही भसड़ मचा रखी है। आइए जानते हैं वो 5 कारण जो देवा को सफल बनाने में कारगर साबित हो सकते हैं।

टीजर के बाद लोगों में दिखा अलग क्रेज

देवा के टीजर ने लोगों पर एक तरह का असर डाला है। फैंस वापस से उनमें कबीर सिंह वाला इंटेंस लुक देख रहे हैं। फिल्म की स्टोरीटेलिंग काफी स्ट्रांग लग रही है जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म अलग ही लेवल का रोमांच पैदा करने वाली है।

SL vs AUS: स्मिथ और ख्वाजा के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने बनाया विशाल स्कोर, वापसी के लिए श्रीलंका को करना होगा चमत्कार

भसड़ मचा पहले ही हुआ हिट

फिल्म के गाने भसड़ मचा ने पहले ही चार्टबीट फाड़ दिया है। रेस्टोरेंट, क्लब, ऑटो कोई भी जगह ऐसी नहीं है जहां ये गाना न बजा हो। इस गाने को यूट्यूब पर 37 मिलियन व्यूज मिले हैं। फैंस को सबसे ज्यादा गाने की बीट्स और शाहिद के मूव्स ने आकर्षित किया है।

मैसी अवतार में शाहिद कपूर

शाहिद कपूर के प्रशंसकों ने हमेशा उनके इंटेंस लुक और लॉर्जर देन लाइफ कैरेक्टर को पसंद किया। फैंस को लगता है कि वो कबीर सिंह वाला जादू दोबारा से स्क्रीन पर बिखरने में कामयाब होंगे। ट्रेलर के रिएक्शन ने एक बात तो तय कर दी है कि फैंस उन्हें देखने सिनेमाघर जरूर आएंगे।

रोशन एंड्रयूज का निर्देशन

रोशन मलयालम सिनेमा का एक पॉपुलर नाम हैं। देवा में भी उन्होंने इस तरह की छोटी-छोटी डिटेल्स को बहुत अच्छे से हाईलाइट किया है। सक्सेसफुल साउथ फिल्में देने के बाद अब बॉलीवुड में ये उनका पहला टेस्ट है।

दो हफ्ते तक कोई बड़ी रिलीज नहीं

देवा 31 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है, इसके बाद अगले दो सप्ताह तक कोई फिल्म रिलीज नहीं है जिससे देवा के रास्ते में कोई कॉम्पटीटर नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button