CWC ने मैनेजमेंट ट्रेनी और अकाउंटेंट समेत अन्य पदों पर निकाली भर्ती, एमबीए और बीकॉम डिग्री धारक करें आवेदन
सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन (CWC ) ने मैनेजमेंट ट्रेनी, अकाउंटेंट और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल चल रही है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेसबाइट cwceportal.com/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आगामी 12 जनवरी, 2025 को समाप्त होने वाली है। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे बिना देरी करके फौरन अप्लाई कर दें।
सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन की ओर से कुल 179 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 दिसंबर, 2024 से शुरू हुई थी। आगामी 12 जनवरी, 2025 को इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस समाप्त हो रहा है। वहीं, इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा और इंटरव्यू की तारीखें बाद में जारी की जाएगी। इस परीक्षा के लिए कॉल लेटर एग्जाम से चंद दिन पहले जारी किए जाएंगे।
मैनजमेंट ट्रेनी के पद पर आवेदन करने वाले आवेदकों के पास एमबीए की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही इस पद के लिए कार्यनुभव नहीं मांगा गया है। इस पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 28 साल मांगी गई है। अकाउंटेंट के रिक्त पदों पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को बीकॉम/ बीए/ सीए की डिग्री होनी चाहिए। इस पद से जुड़ी अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स को पोर्टल पर नोटिफिकेशन देखना चाहिए। जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले आवेदकों को जुलॉजी, केमिस्ट्री, एग्रीकल्चर या बायोकेमिस्ट्री से ग्रेजुएट होना चाहिए।