बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरुर थाना क्षेत्र के कंवर चौकी अंतर्गत सांगली गांव में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की निर्ममता से हत्या कर दी। घटना शनिवार सुबह करीब 5 बजे Aकी है, जब पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर अपनी पत्नी की जान ले ली।
हमले के बाद फरार हुआ आरोपी
हत्या के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने जब घर में महिला को लहूलुहान अवस्था में बेहोश पड़ा देखा, तो तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।
पड़ोसियों ने दी सूचना
घटना के समय घर से चीख-पुकार की आवाजें सुनकर पड़ोसी घर पहुंचे। वहां उन्होंने महिला को खून से लथपथ पाया। पड़ोसियों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया और महिला को अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की।