छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ विधानसभा में जल जीवन मिशन की अनियमितताओं पर हंगामा, 100 करोड़ की गड़बड़ी की जांच की मांग

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन जल जीवन मिशन में अनियमितताओं का मुद्दा गरमा गया। भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने प्रश्नकाल के दौरान मिशन में ठेकेदारों द्वारा किए गए फर्जीवाड़े और अनियमितताओं को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने सवाल उठाया कि शिकायतें मिलने के बावजूद दोषी ठेकेदारों के टेंडर क्यों नहीं रद्द किए गए और 100 करोड़ से ज्यादा की गड़बड़ी की जांच ईडी से कराने की मांग की।

धरमलाल कौशिक ने उठाए कड़े सवाल

भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने प्रश्नकाल में जल जीवन मिशन में हुई अनियमितताओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने पूछा कि ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने के बाद भी उनके टेंडर रद्द क्यों नहीं किए गए। उन्होंने यह भी जानना चाहा कि ठेकेदारों को नोटिस में किन शिकायतों का उल्लेख किया गया था और शिकायतें कब-कब प्राप्त हुईं। कौशिक ने यह भी सवाल किया कि फर्जी अनुभव प्रमाणपत्रों के आधार पर 100 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी पर क्या सरकार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जांच कराएगी।

Related Articles

Back to top button