छत्तीसगढ़
CGPSC घोटाला…टामन सोनवानी का बेटा गिरफ्तार
रायपुर।’ CGPSC घोटाला केस में CBI ने पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के बेटे नितेश सोनवानी, पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को गिरफ्तार किया है। आज शनिवार को नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को CBI ने रायपुर कोर्ट में पेश किया।
BREAKING : पॉपुलर एक्टर टीकू तलसानिया को आया मेजर हार्ट अटैक
फिलहाल मामले में सुनवाई जारी है। CBI ने दोनों की कस्टोडियल रिमांड की मांग की है। CGPSC भर्ती विवाद में पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी और बजरंग पावर के डायरेक्टर रहे श्रवण कुमार गोयल पहले ही न्यायिक रिमांड पर जेल में बंद हैं।