CG NEWS : पानी सप्लाई किया बंद, मेंटेनेंस चार्ज के लिए रहवासियों को परेशान कर रहा बिल्डर
रायपुर। में भाठागांव स्थित विनायक सिटी के रहवासी बिल्डर की मनमानी से परेशान होकर रविवार को पुरानी बस्ती थाने शिकायत करने पहुंचे। रहवासियों का आरोप है कि मेसर्स स्टार वेली बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा विनायक सिटी में रहने वाले लोगों के घरों में पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है।
रहवासियों का कहना है कि बिल्डर की ओर से पिछले 15 दिनों से कॉलोनी की स्ट्रीट लाइट, बिजली, पानी और कॉलोनी की साफ-सफाई को बंद कर दिया गया है। और धमकी दी जा रही है कि वे जब इसे हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा। दरअसल, बिल्डर का कहना है 3 महीने का मेंटेनेंस चार्ज मांगा है। लेकिन रहवासियों का कहना है कि बिल्डर बिना किसी नियम के शुल्क ले रहे हैं।
विनायक सिटी में बिल्डर और रहवासियों के मेंटेनेंस शुल्क को लेकर विवाद है। बिल्डर रहवासियों से 1.50 रुपए प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से मेंटेनेंस चार्ज ले रहे हैं। रहवासियों का कहना है कि अभी तक कोई सोसाइटी नहीं बनी है तो तो किस आधार पर यह रेट तय किया गया है।