छत्तीसगढ़

CG NEWS : टीका लगाने के बाद ढाई महीने के बच्चे की मौत

सूरजपुर , छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में टीकाकरण के बाद बुखार आने से नवजात बच्चे की मौत हो गई। दंपति का यह पहला बच्चा था। परिजनों ने स्वास्थ्य अमले पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं, सीएमएचओ ने कहा कि, मामले की जांच के लिए स्वास्थ्य टीम गांव में भेजी गई।

जानकारी के मुताबिक, रामानुजनगर ब्लॉक के ग्राम परसु रामपुर में टीका लगाया गया था। निवासी धनेश के ढाई महीने के बेटे प्रियांशु को भी शुक्रवार को गांव में टीका लगाया गया। प्रियांशु की मां शीतल ने बताया कि, बच्चे को टीका लगाने के बाद एक सिरप दिया गया था। बच्चे को बुखार आने पर सिरप पिलाने कहा गया था।

बच्चे की मां ने कहा कि, टीका लगने के कुछ घंटे बाद से प्रियांशु को तेज बुखार आया। बच्चे को सिरप देने के बाद भी बुखार नहीं उतरा, तो उसने मितानिन से संपर्क कर बुखार नहीं उतरने की जानकारी दी। मितानिन ने सिरप देने के मामले में पूछा और ठंडे पानी से सिकाई करने कहा।

शीतल ने बताया कि, मितानिन के मुताबिक इलाज भी किया गया लेकिन बच्चे का बुखार नहीं उतरा और रविवार सुबह 6 बजे उसकी मौत हो गई। बच्चे के परिजनों ने मामले की शिकायत रामानुजनगर थाने में की है और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

Related Articles

Back to top button