छत्तीसगढ़
BREAKING: घायल हाथी का इलाज करने रायपुर से कोरबा पहुंची डॉक्टरों की टीम
कोरबा. करतला वन मण्डल के जंगल से गांव में घुसे घायल हाथी के उपचार के लिए रायपुर से मेडिकल टीम कोरबा पहुंची है. जंगल सफारी रायपुर से पहुंची डॉक्टरों की टीम घायल हाथी को ट्रैक्यूलाइज कर इलाज कर रही है. आंख में काला कपड़ा डालकर इलाज किया जा रहा है. हाथी के पेट मे चोट के निशान है, धाव हो जाने के कारण वो चल नही पा रहा है. मौके पर कोरबा डीएफओ अरविंद पीएम और अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.