छत्तीसगढ़
CG NEWS : चाकू-एयरगन की नोक पर पेट्रोल पंप में लूट: में 4 नकाबपोश बदमाशों ने दी वारदात
दुर्ग , जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर 4 नकाबपोश बदमाशों ने चाकू और एयर गन की नोक पर 28 हजार रुपए कैश और दो मोबाइल लूट लिए। अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। घटना मड़ेसरा स्थित बोथरा पेट्रोल पंप की है।
नंदिनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि, बोथरा पेट्रोल पंप के कैशियर पथरिया निवासी छत्रपाल साहू (18) ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि, शुक्रवार रात 20 दिसंबर को वो और गोपाल साहू पेट्रोल पंप पर ड्यूटी पर थे।
रात करीब 10 बजे पेट्रोल पंप बंद कर वे पंप में स्थित ऑफिस में सोने चले गए। रात करीब पौने एक बजे एक्टिवा और बाइक पर चार लड़के आए। चारों की उम्र 25 से 30 साल के बीच रही होगी। बाइक सवार उनमें से दो लड़के ऑफिस के पास गाड़ी लेकर आए और आवाज लगाई।