छत्तीसगढ़

CG NEWS : संपत्ति विवाद में दबाया, डॉक्टर के साथ भाई ने की मारपीट

बिलासपुर। स्थित चर्चित किम्स अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. रविशेखर को उनके बड़े भाई ने जमीन पर पटककर पीटा है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रविशेखर पर भाई राजशेखर लपकते और उसका गला दबाते नजर आ रहा है। हाथ मुक्के से दिख रहा है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक किम्स अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. वाई आर कृष्णा की मौत के बाद से उनकी करोड़ों रुपए की संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा है, जिस पर पुलिस पहले से केस दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं मारपीट मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. रविशेखर ने बताया कि वो न्यूरोसर्जन हैं। रविवार की शाम को वह ओपीडी तरफ गए थे। इस दौरान देखा कि उनके कमरे में बड़े भाई डॉ. राजशेखर बैठे थे। दरवाजा खोलकर उन्होंने कहा कि यह कमरा मेरा है। बिना परमिशन के यहां क्यों बैठे हैं, तब राजशेखर ने गाली देते हुए कहा कि अस्पताल मेरे बाप का है, मेरी मर्जी मैं जहां बैठूं।

Related Articles

Back to top button