छत्तीसगढ़

CG NEWS : 25 फीट ऊंचे पेड़ पर सांप और पक्षियों की लड़ाई

कोरबा।’ के मानिकपुर पुलिस चौकी परिसर में एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला, जहां एक करीब 10 फीट लंबा सांप पक्षियों के अंडों को निशाना बनाने के लिए 25 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया। बुधवार शाम करीब 4 बजे की यह घटना तब सामने आई, जब चौकी में मौजूद लोगों ने तोतों की तेज आवाजें सुनीं।

Emergency बनाने के लिए Kangana Ranaut को गिरवी रखना पड़ा अपना घर, खुलासा करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- मैंने बहुत कुछ झेला …

मौके पर मौजूद लोगों ने देखा कि एक सांप पक्षियों के घोंसले की तरफ बढ़ रहा था, जिसे रोकने के लिए तोतों का झुंड लगातार हमलावर हो रहा था। करीब एक घंटे तक चले इस संघर्ष में सांप बार-बार घोंसले की तरफ बढ़ने की कोशिश करता और तोते उस पर हमला कर देते। इस अनोखे दृश्य को देखने के लिए वहां भीड़ जमा हो गई और कई लोगों ने अपने मोबाइल में इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की।

स्थानीय लोगों ने स्नेक कैचर टीम को सूचना दी। टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पेड़ की अत्यधिक ऊंचाई के कारण सांप तक पहुंच नहीं पाई। आखिरकार पत्थर फेंककर सांप को भगाना पड़ा। स्नेक कैचर के अनुसार, ऊंचाई के कारण सांप की प्रजाति की पहचान नहीं हो पाई, लेकिन यह स्पष्ट था कि वह पक्षियों के अंडों को अपना शिकार बनाने की फिराक में था।

Related Articles

Back to top button