छत्तीसगढ़

CG NEWS : बिजली टावर टूटा, दो भाइयों समेत 4 की मौत

सीधी। में हाईटेंशन लाइन का 70 फीट ऊंचा टावर टूटने से 2 भाइयों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। घटना गुरुवार दोपहर 12.30 बजे की है। टावर के ऊपर काम रहे 9 मजदूर अचानक नीचे गिर गए। 5 गंभीर घायलों को रीवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

सीधी जिले के जेपी नगरी पावर प्लांट से सतना तक बिजली लाइन डाली जा रही है। रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के पटेहरा गांव में इसका काम चल रहा था। इसी दौरान ये हादसा हो गया।

हादसे में जान गंवाने वाले दोनों सगे भाइयों के साथ तीन अन्य घायल पश्चिम बंगाल के हापुड़ जिले के रहने वाले हैं। रामपुर नैकिन थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने बताया कि हादसा किस वजह से हुआ ? इसकी जांच की जा रही हैं।

हादसे में एसके मुबारत और अजमेर शेख की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल एसके साहब, सिंटू मोबीन, एमारल शेख, एसके दिलदार, एसके दिलबर, एसके माफन और एसके हमीदुल को रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इनमें से दो और लोगों की रास्ते में मौत हो गई। हालांकि मृतकों ने नाम अभी सामने नहीं आ सके।

Related Articles

Back to top button