छत्तीसगढ़
CG NEWS : नए साल में बदलेगी छत्तीसगढ़ कांग्रेस..लिस्ट तैयार
रायपुर। नए साल में छत्तीसगढ़ कांग्रेस नए तेवर और कलेवर में दिखेगी। पार्टी ने साल की शुरुआत से ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का प्लान तैयार कर लिया है। वहीं संगठन में भी बड़े बदलाव होने वाले हैं। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि संगठन में बदलाव की लिस्ट तैयार है। और 3 जनवरी के बाद कभी भी लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
वहीं पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा के आरोपों को लेकर बैज ने कहा कि 2018 में मैं कांग्रेस अध्यक्ष बना। तब विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बांटे गए थे। इस दौरान किसी भी तरह से टिकट के लिए पैसों का लेन-देन नहीं हुआ। ना ही लोकसभा में ऐसा हुआ। अब नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव हैं। इसमें भी ऐसा नहीं होने देंगे।