CG NEWS : भूपेश बघेल आज रात कांग्रेस आलाकमान से करेंगे मुलाकात
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे पर जाएंगे। बघेल हरियाणा चुनावों में हुई कांग्रेस की हार को लेकर वहां के सीनियर नेताओं के साथ चर्चा करेंगे, जिसकी पार्टी के हाई कमान को सौंपी जाएगी। दरअसल, अच्छे माहौल के बावजूद हार होने पर कांग्रेस हाईकमान ने चुनावों में हार का पता लगाने के लिए भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 2 मेंबरी कमेटी का गठन किया है।
भूपेश बघेल के साथ कमेटी के राजस्थान के विधायक हरीश चौधरी भी इस मंथन में शामिल रहेंगे। सोमवार की बैठक के बाद बघेल हार को लेकर फाइनल तैयार कर हाईकमान देंगे। बघेल आज रात 8.45 बजे दिल्ली रवाना होंगे, वहां पार्टी के सीनियर नेताओं से भी मिलेंगे।
इससे पहले दिल्ली में 29 नवंबर को कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की मीटिंग हुई थी। इसमें हरियाणा में पार्टी की हार को लेकर भी मंथन हुआ। इसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया था कि आपसी एकता की कमी और एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी से हमें नुकसान हुआ।