छत्तीसगढ़
CG NEWS : रात में बंदूक पकड़कर घूम रहा शख्स; सोशल मीडिया यूजर ने लिखा-चोर मॉडर्न हो गए
रायपुर , में रात में बंदूक पकड़कर घूम रहे शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है। इस सीसीटीवी वीडियो को शेयर करते हुए एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा कि रायपुर के टाटीबंध इलाके में चोर मॉडर्न हो गए है। सर्दियों आते ही इनका सीजन चालू हो गया है अब ये बंदूक लेकर घूम रहे है। इस वीडियो के सामने आने के बाद आमानाका पुलिस ने मामले में जांच की बात की है।
प्रशांत नाम के व्यक्ति ने बुधवार को सोशल मीडिया में वीडियो शेयर किया है। उसने लिखा कि अब तो टाटीबंध रायपुर छत्तीसगढ़ की गलियों में कर बंदूक लेकर घूमने लगे है। यह भी मॉडर्न हो गए हैं सर्दियों के साथ इनका भी सीजन चालू हो गया। आप लोग भी तैयार हो जाए पड़ोसियों से संवाद स्थापित करें। हालात से निपटने को तैयार हो जाए। फोन पर पुलिस का एमरजेंसी नंबर सेव करें सीसीटीवी फुटेज चेक करते रहे।