जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में धर्मांतरण के मामले ने एक बार फिर से सियासी तूल पकड़ लिया है। छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय ने कहा कि, यहां हो रहा विवाद तब रुकेगा जब धर्मांतरण रुकेगा। वहीं PCC चीफ दीपक बैज ने पलटवार करते कहा कि भाजपा रोके न धर्मांतरण, उन्हें किसने रोका है। केंद्र और राज्य दोनों में उन्हीं की सरकार है।
दरअसल, कुछ दिन पहले बस्तर जिले में शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट हुई थी। सरपंच समेत अन्य ग्रामीण घायल हुए थे। इस मामले ने तूल पकड़ लिया था। जिसके बाद से बस्तर में धर्मांतरण को लेकर तनातनी की स्थिति बनी हुई है।