CG BREAKING : कोरबा पुलिस ने सराफा व्यापारी के अंधे कत्ल का खुलासा किया, मास्टरमाइंड ड्राइवर और भाई निकले
कोरबा।कोरबा जिले में 5 जनवरी 2025 की रात हुए सराफा व्यापारी गोपाल राय सोनी की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया था। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में 80 से अधिक पुलिसकर्मियों की 14 अलग-अलग टीमों ने कड़ी मेहनत करते हुए इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया।
हत्या का मास्टरमाइंड निकला ड्राइवर और उसका भाई
घटना में चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि सराफा व्यापारी का ड्राइवर आकाश पुरी गोस्वामी और उसका भाई सूरज पुरी गोस्वामी ही इस हत्या के मास्टरमाइंड निकले। इन दोनों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर इस खौफनाक साजिश को अंजाम दिया।
हत्या और लूट की कहानी
5 जनवरी की रात को जब व्यापारी के बेटे नचिकेता राय सोनी घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि घर के पोर्च में खड़ी हुंडई क्रेटा कार गायब थी और घर के अंदर उनके पिता लहूलुहान हालत में पड़े थे। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस दौरान घर से 6 लाख 25 हजार रुपये की संपत्ति, जिसमें कार और मोबाइल फोन शामिल थे, लूट लिए गए।
कैसे पकड़े गए आरोपी?
इस मामले में 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसके बाद आरोपियों की पहचान हो पाई। पुलिस ने आकाश पुरी गोस्वामी और उसके भाई सूरज के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी।