Blog
CG BREAKING : दुर्ग में AC कोच पटरी से उतरी
रायपुर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के दुर्ग रेलवे स्टेशन की वॉशिंग लाईन में एक एसी कोच के पटरी से उतरने की सूचना है. रेल मंडल के आधिकारिक सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है कि एक एसी कोच पटरी से सुबह उतरी थी, इसके पीछे की वजह प्वाईंट्स में दिक्कत को बताया जा रहा है.
बालको नवधा चौक के पास ट्रेलर से टकराया TVS एक्सेल, चालक सुरक्षित