जॉब-एजुकेशन

CBSE Recruitment 2025: सीबीएसई जूनियर असिस्टेंट एवं सुपरिटेंडेंट भर्ती के लिए आवेदन आज से होंगे शुरू

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर इस जूनियर असिस्टेंट एवं सुपरिटेंडेंट पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 1 जनवरी 2025 को शुरू कर दी जाएगी। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 31 जनवरी 2025 तय की गई है।

सुपरिटेंडेंट (Post Code : 10/224) पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। जूनियर असिस्टेंट (Post Code : 11/24) पदों पर आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही दोनों ही पदों के लिए अभ्यर्थी को अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट कंप्यूटर पर टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए।

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा जूनियर असिस्टेंट पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 27 वर्ष एवं सुपरिटेंडेंट पदों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 212 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें से Superintendent पोस्ट के लिए 142 पद और जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए 70 पद आरक्षित हैं।

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर रिक्रूटमेंट में जाकर नए पेज पर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना है।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अन्य डिटेल, हस्ताक्षर, फोटोग्राफ आदि अपलोड करना होगा।
  • अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर देना है।

जनरल/ अनरिजर्व, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी को आवेदन शुल्क के रूप में 800 रुपये जमा करना होगा। एससी, एसटी, पीएच एवं महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

Related Articles

Back to top button