केपटाउन टेस्ट- साउथ अफ्रीका ने 615 रन बनाए:रिकेलटन का दोहरा शतक, बावुमा और वेरियन ने सेंचुरी लगाई; अब्बास-सलमान को 3-3 विकेट
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच केपटाउन में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। शुक्रवार को साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने मुकाबले के दूसरे दिन तीसरे सेशन तक बैटिंग की और 615 रन बनाए।
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में पुलिस ने ठेकेदार के अवैध कब्जे पर चलाया बुलडोजर
रायन रिकेलटन ने 259 रन की मैराथन पारी खेली। टेम्बा बावुमा और काइल वेरियन ने सेंचुरी लगाई। पाकिस्तान से मोहम्मद अब्बास और सलमान अली आगा ने 3-3 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका सीरीज में 1-0 से आगे है।
अफ्रीकी ओपनर का तीसरा हाईएस्ट स्कोर रिकेलटन ने 343 गेंद पर 259 रन बनाए। उनकी पारी में 29 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उन्हें मीर हम्जा ने मोहम्मद अब्बास के हाथों कैच कराया। रिकेलटन ने साउथ अफ्रीका के ओपनर के रूप में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। उनसे आगे ग्रीम स्मिथ और गैरी कर्स्टन हैं। स्मिथ 277 रन बनाकर टॉप पर और कर्स्टन 275 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं।