छत्तीसगढ़
ब्रेकिंग न्यूज़: कोरबा में सीतामढ़ी मोती सागरपारा में फिर से चाकू बाजी की घटना
कोरबा: कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सीतामढ़ी मोती सागरपारा में रविवार की रात चाकू बाजी की एक भयंकर घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, एक युवक ने नशे की हालत में चाकू से हमला कर दिया, जिसके कारण मोती सागरपारा निवासी मोनिका सागर के पुत्र को गंभीर चोट आई है।
67 साल के हुए Jackie Shroff, ये हैं उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्में …
घटना के तुरंत बाद घायल नाबालिग को पुराना बस स्टैंड के पास स्थित रानी धनराज कुंवर प्राथमिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक उपचार के पश्चात, मरीज को आगे की जांच और इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी गई है। घटनास्थल पर पहुँचकर जांच की जा रही है और आरोपी के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।