छत्तीसगढ़

बीजेपी नेता पर आरोप, पूर्व सरपंच को चाकू घोंपा

राजनांदगांव। डोंगरगांव के अमलीडीह में मुरुम के अवैध खनन की शिकायत पर पूर्व सरपंच पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया है। हमले में पूर्व सरपंच का भाई भी घायल हुआ है। वारदात के बाद भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने रोहित सोनकर व उसके साथियों के खिलाफ एसडीएम व पुलिस से लिखित शिकायत की है।

घटना बुधवार रात 8 बजे की है। शिकायत के मुताबिक पूर्व सरपंच दिलीप साहू अपने घर पर थे। तभी वहां गाली गलौज करते हुए रोहित सोनकर अपने साथियों के साथ पहुंचे।

जिन्होंने मुरुम खनन की शिकायत करने की बात कहते हुए उस पर चाकू और रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। तभी दिलीप के भाई पवन साहू बीच बचाव के लिए पहुंचे। जिन पर भी रॉड से हमला किया गया है। हमले में गंभीर रुप से घायल दिलीप साहू को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया है। डोंगरगांव पुलिस जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button