मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में बड़ा अपडेट: पीएम रिपोर्ट में चौंकाने वाली जानकारी, SIT ने आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया
रायपुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में एक बड़ी अपडेट सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद डॉक्टरों ने बताया कि मुकेश के शरीर में कई गंभीर जख्म के निशान पाए गए हैं। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मुकेश का लीवर चार टुकड़ों में कटा हुआ था, पांच पसलियां टूटी हुई थीं, और सिर में 15 फ्रैक्चर पाए गए। साथ ही, दिल फटा हुआ था और गर्दन भी टूटी मिली। डॉक्टरों ने इस हत्याकांड को बेहद बर्बर बताया, और कहा कि वे अपने 12 साल के करियर में ऐसी हत्या नहीं देखी।
Vijay Hazare Trophy: IPL 2025 में रहा अनसोल्ड, अब तबाही मचा रहा है ये भारतीय बल्लेबाज
वहीं, इस मामले में SIT की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार कर बीजापुर ले आई है। अब आरोपी से मामले में कड़ी पूछताछ की जा रही है। SIT के प्रभारी मंयक गुर्जर ने बताया कि इस हत्या मामले में अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके अलावा, पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर, और महेंद्र रामटेके शामिल हैं।