छत्तीसगढ़
कोरबा जिले में बुंदेली गांव में टांगी से हमला, घायल युवक की पत्नी ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
कोरबा। जिले के राजगामार चौकी क्षेत्र स्थित बुंदेली गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति ने रवि सांडे नामक युवक के सिर पर टांगी से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में रवि गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तत्काल कोरबा के मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।
घटना के बाद रवि की पत्नी काफी आहत दिखाई दी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यदि पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की, तो वह एसपी के पास जाकर मामले की शिकायत करेंगी। उन्होंने इस हमले को लेकर न्याय की गुहार लगाई और दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने की बात कही।