‘और बिग बॉस 18 के विनर हैं…’, Vivian Dsena और Karanveer Mehra में से इस कंटेस्टेंट को मिलेगी सीजन की ट्रॉफी?

विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 के चाहने वालों के दिल की धड़कनें तेज हो गई हैं। एक हफ्ता बचा है और लाखों दर्शक अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जिताने की जद्दोजहद में जुट गए हैं। कंटेस्टेंट्स भी एड़ी चोटी का दम लगाने में पीछे नहीं हैं। इस बीच शो में एक मजेदार गेम होने वाला है, वो भी विनर को लेकर। दरअसल, बिग बॉस 18 का आखिरी वीकेंड का वार धमाकेदार बनाने के लिए कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह आने वाले हैं।
सलमान खान को हंसाने के बाद दोनों बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगे और एक मजेदार गेम खेलेंगे। इस गेम में तीन-तीन कंटेस्टेंट्स बारी-बारी से आए और सवाल के जवाब में दूसरे को आटा लगाना था। पहले आए विवियन डीसेना जिन्हें ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा से जुड़े सवालों के जवाब देने थे। उन्होंने सबसे सुंदर अविनाश को बताया और ईशा को लेकर आसान से आसान सा सवाल किया गया। फिर मैदान में उतरी तीन तिकड़ी शिल्पा, विवियन और करणवीर मेहरा। शिल्पा को करण और विवियन से जुड़े सवाल पूछे गए।
जब शिल्पा से पूछा गया कि दोनों में से उनका करंट फेवरेट कौन है तो वह करणवीर मेहरा के चेहरे पर आटा लगाती हैं। फिर उनसे बिग बॉस के लाडले के बारे में पूछा जाता है तो वह विवियन के चेहरे पर आटा लगाती हैं। आखिर में उनसे पूछा गया कि कौन शो का विनर बनेगा? इस सवाल का जवाब उन्हें सलमान खान के स्टाइल में करना था। उन्होंने भाईजान के अंदाज में कहा, “और बिग बॉस 18 के विनर हैं लाडला नहीं मिट्टी का तेल करणवीर मेहरा।”
बिग बॉस सीजन 18 का विनर कौन बनेगा, यह तो ग्रैंड फिनाले में ही पता चलेगा। मगर अभी तक के क्रेज से लग रहा है कि करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना या फिर रजत दलाल में से ही कोई ट्रॉफी लेकर जाएगा। तीनों की फैन-फॉलोइंग तो कमाल की है ही, साथ ही तीनों अब तक के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स भी हैं। वहीं टॉप 5 में शिल्पा शिरोडकर और अविनाश मिश्रा के आने की उम्मीद है। फिलहाल, शो में चाहत पांडे के जाने के बाद करणवीर, विवियन, रजत, ईशा, अविनाश और शिल्पा बचे हैं। ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है।