मनोरंजन

सनी लियोन के नाम पर महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी, कांग्रेस ने उठाया सवाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना में बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस योजना में पोर्न स्टार सनी लियोनी के नाम से हर महीने 1000 रुपये की राशि जारी की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि लाभार्थी सूची में सनी लियोनी के पति का नाम जॉनी सिंस दर्ज है।

CG BREAKING: तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर घुसी ग्रामीण के घर, एक की मौत, 1 घायल

दीपक बैज ने कहा कि यह मामला सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार को उजागर करता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “आज सनी लियोनी का नाम है, कल करीना कपूर का नाम भी सामने आ सकता है। इस घोटाले के लिए भाजपा सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है।”

जयशंकर बोले-किसी वीटो के चलते भारत अपने फैसले नहीं लेगा: हमारी आजादी को न्यूट्रेलिटी से कनफ्यूज न करें

राज्य सरकार की वेबसाइट पर दर्ज विवरण के मुताबिक, माओवाद प्रभावित बस्तर के तलूर आंगनबाड़ी केंद्र में सनी लियोनी के नाम से आवेदन पंजीकृत किया गया था। आवेदन को आंगनबाड़ी और सुपरवाइज़र ने सत्यापित भी कर दिया। मार्च 2024 से इस फर्जी खाते में हर महीने राशि ट्रांसफर की जा रही है।

इस फर्जीवाड़े ने महतारी वंदन योजना की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस ने इस मामले की गहन जांच की मांग की है। वहीं, जनता में इस घटना को लेकर आक्रोश है, और वे दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button