छत्तीसगढ़

महिला BEO से गाली गलौज, प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया

रायपुर: अभनपुर में पदस्थ महिला BEO को गाली गलौच कर मारपीट करने वाले परसदा स्कुल मे पदस्थ प्रधान पाठक राजन कुमार बघेल को गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया।देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, BJP विधायक दल की बैठक में लगी मुहर
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया दिनांक 02.12.2024 को अपने कार्यालय में बैठकर कार्यालीन कार्य कर रही थी उसी बीच परसदा स्कुल में पदस्थ प्रधान पाठक राजन कुमार बघेल द्वारा अपने CR में श्रेणी की मार्किंग को लेकर वाद विवाद करने लगा और अपने सी.आर. की फाईल को गुस्से से उठा कर प्रार्थीया के टेबल पर पटक दिया।संभल में फिर चला योगी सरकार का बुलडोजर, स्कूल के गेट के साथ तोड़ी गई दुकानें; मची खलबली
प्रार्थीया द्वारा इस प्रकार कौन फाईल पटकता है कहने पर राजन बघेल द्वारा और भी ज्यादा उग्र व्यवहार प्रदर्शित करते हुए उस फाईल को उठाकर महिला BEO धनेश्वरी साहू के सिर पर दे मारा गया साथ ही पुनः मां बहन की अश्लील गाली गलौच देते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया गया जिसे देख कर कार्यालय में उपस्थित लगभग सभी स्टाफ ने राजन बघेल को रोकने का प्रयास किया।
रोकने के बावजुद राजन बघेल रूक नही रहे थे प्रार्थीया उन्हें रोकने हेतु अपनी सीट से उठकर उन्हे रोकने लगी तभी राजन बघेल के द्वारा प्रार्थीया के गले को पकड़ लिया गया और टेबल पर उल्टा लेटाकर हाथ मरोड़ कर गला दबा दिया गया जिसे छुड़ाने के लिए समस्त उपस्थित स्टाफ प्रयासरत् हो गये।

 

Related Articles

Back to top button