मनोरंजन

Baalveer ने नेपाल में की सगाई, सोशल मीडिया में शेयर किया फोटो …

टीवी के फेमस सीरियल ‘बाल वीर’ में बाल वीर का रोल करने वाले देव जोशी भी बड़े हो चुके हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की कुछ फोटो शेयर किया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए एक्टर ने अपने फैंस को सगाई खबर दी है. देव जोशी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उनके साथ आरती नाम की एक लड़की नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए देव जोशी ने लिखा- ‘भरोसे में, प्यार और जिंदगी में हम साथ हैं.’ आगे वह देव आरती और एंगेज्ड का हैशटैग भी लगाया है. देव जोशी  ने जो फोटो शेयर किया है, उसमें वह एक मंदिर के परिसर में सादे कपड़ों में नजर आ रहे हैं. देव और आरती ने नेपाल के कामाख्या मंदिर में सगाई की है.

तेज रफ्तार पुलिस स्कॉर्पियो की टक्कर से डिप्टी कलेक्टर घायल

बता दें कि देव जोशी  के फोटो शेयर करते ही फैंस ने सगाई ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. देव जोशी को बाल वीर सीरियल में पसंद करने वाले दर्शक, उनकी सगाई की बात सुनकर खुश हैं. कई फैंस ने इस बात को किसी सरप्राइज से कम नहीं बताया, साथ ही देव और आरती को बधाई दी. देव जोशी  कई सीरियल्स में नजर आए हैं, इनमें ‘महिमा शनि देव की’, हमारी देवरानी, ‘देवों के देव महादेव’ जैसे सीरियल शामिल हैं. ‘बाल वीर’ के कई सीजन का वह हिस्सा रहे, इसमें एक सुपरहीरो कैरेक्टर बाल वीर का रोल निभाया था.

Related Articles

Back to top button