मनोरंजन

मां Raveena Tandon नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस को इंस्पिरेशन मानती हैं Rasha Thadani, कहा- लोग उन्हें बस देखते ही रह जाते …

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रवीना टंडन  की बेटी राशा थडानी इन दिनों फिल्म ‘आजाद  को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. राशा ने इसी फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू किया है. इस फिल्म में अमन और राशा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में राशा थडानी ने खुलासा किया कि वो अपना इंस्पिरेशन किस एक्ट्रेस को मानती है. बता दें कि अपनी पहली ही फिल्म से राशा ने सभी के दिलों में खास जगह बना ली है. बॉलीवुड में एक्ट्रेस की धमाकेदार एंट्री ने सभी को हैरान कर दिया है.

महाकुंभ में अडाणी पहुंचे, कहा- यहां आकर उत्साहित हूं

हर कोई यही सोचता होगा कि राशा थडानी ने अपनी एक्ट्रेस मां रवीना टंडन  से इंस्पिरेशन ली होगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. राशा की इंस्पिरेशन उनकी मां नहीं बल्कि कोई और ही एक्ट्रेस है. 19 साल की इस एक्ट्रेस की इंस्पिरेशन बॉलीवुड की 39 साल की टॉप एक्ट्रेस है. बता दें कि अपनी फिल्म ‘आजाद’ के प्रमोशन के दौरान इंटरव्यू में राशा थडानी   से पूछा गया की उनकी रोल मॉडल कौन है. इस पर एक्ट्रेस ने बताया कि वह लंबे वक्त से दीपिका पादुकोण से प्रेरणा ले रही हैं.

अपनी मां रवीना के मार्गदर्शन के साथ राशा दीपिका को अपना रोल मॉडल मानती हैं. राशा थडानी ने कहा, “मुझे दीपिका बहुत ही पसंद है. मैं सभी जगह यही कहती हूं कि मुझे दीपिका की ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस बहुत अच्छी लगती है. लोग उन्हें बस देखते ही रह जाते हैं.” सिर्फ राशा थडानी ही नहीं इससे पहले दीपिका पादुकोण को अनन्या पांडे ने भी अपनी रोल मॉडल बताया था. दीपिका पादुकोण कई लोगों के लिए प्रेरणा बनी हुई हैं. हर नया एक्टर इन दिनों उनके जैसा बनना चाहता है. हाल ही में अभय वर्मा ने भी दीपिका को अपना क्रश और रोल मॉडल बताया था.

Related Articles

Back to top button