छत्तीसगढ़CRIME

CG NEWS : प्रोफेसर हमला केस…मास्टरमाइंड अरेस्ट, पुलिस करेगी खुलासा

दुर्ग भिलाई।’ जिले के भिलाई-3 में प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी प्रोबीर शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रोबीर अपनी डॉक्टर पत्नी के साथ आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा में छिपकर रह रहा था। पत्नी को भी फरारी के समय साथ देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। एसपी जितेंद्र शुक्ला इसे लेकर आज बड़ा खुलासा भी कर सकते हैं।

इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल और बेटी दीप्ति का नाम भी सामने आया था। पुलिस ने चैतन्य बघेल से थाने में 4 घंटे तक बंद कमरे में पूछताछ भी की थी। पुलिस ने बताया था कि, चैतन्य बघेल और उनकी बहन का मोबाइल उन्होंने जांच के लिए जब्त किया है।

Related Articles

Back to top button