छत्तीसगढ़
कोरबा में तेज रफ्तार से हुआ सड़क हादसा, पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल
कोरबा। जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सर्वमंगला कनकी मार्ग का है, जहां शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र को गंभीर चोटें आई हैं।
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा:
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मोटरसाइकिल बेहद तेज गति से आ रही थी, तभी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर जा गिरी। हादसा इतना भयंकर था कि दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत 112 की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
में पं. प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़:महिलाएं-बुजुर्ग दबे, एक लाख लोग पहुंचे थे