छत्तीसगढ़
कोरबा: पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ तिवारी ने किया बड़ा तबादला, कई पुलिसकर्मी हुए प्रभावित
कोरबा। पुलिस विभाग में एक बड़ा फेरबदल करते हुए कोरबा के पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ तिवारी ने सीएसईबी, रजगामार, लेमरू चौकी सहित अन्य थाना और चौकी के पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। इस तबादले में तीन सब-इंस्पेक्टर (एसआई) और दो सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) शामिल हैं।
तबादला आदेश जारी होते ही पुलिस महकमे में हलचल मच गई है, क्योंकि यह बदलाव सुरक्षा व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के लिहाज से अहम माना जा रहा है। एसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नए कार्यभार को संभालते हुए वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी तत्परता और निष्पक्षता से करें।