छत्तीसगढ़जॉब-एजुकेशनदेशदेश - दुनियामनोरंजनराजनीतिस्पोर्ट्स

लॉन्च से पहले नई Honda Amaze का पूरा खुलासा, नया डिजाइन और अपग्रेड किए गए फीचर से लैस

4 दिसंबर 2024 को लॉन्च होने जा रही नई Honda Amaze डीलरशिप पर पहुंच गई है। इसकी डीलरशिप पर पहुंचने की स्पाई इमेज सामने आई है। जिसमें इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर की डिटेल्स साफ देखने के लिए मिल रहे हैं। नई होंडा अमेज ADAS सहित कई एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च होगी।

  • नई होंडा अमेज में होंडा सिटी और एलिवेट जैसा बोल्ड और समकालीन डिजाइन दिया गया है। इसके आगे की तरफ नीकॉम्ब पैटर्न के साथ बड़ी ग्रिल दी गई है, जिसके दोनों तरफ एकीकृत DRLs के साथ स्लीकर LED हेडलैम्प दिए गए हैं। इसके ग्रिल के ऊपर कनेक्टेड क्रोम स्ट्रिप और अपग्रेड क्लैमशेल बोनट प्रीमियम टच दिया गया है। वहीं, पीछे की तरफ एलईडी टेल लैंप और नया डिजाइन किया गया बंपर दिया गया है।
  • नई अमेज में शार्क फिन एंटीना, रिवर्स कैमरा और नए एलॉय व्हील भी देखने के लिए मिले हैं। नई अमेज का डिजाइन पुरानी से काफी अलग दिया गया है। लॉन्च से पहले स्पॉट हुई नई अमेज में डुअल टोन इंटीरियर के साथ नया नीला रंग देखने के लिए मिला है।
  • नई होंडा अमेज में डैशबोर्ड लेआउट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ एक बड़ा 8-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके केबिन को डुअल-टोन कलर स्कीम और नई अपहोल्स्ट्री जैसे प्रीमियम टच दिया गया है।
  • इसमें ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, रियर एसी वेंट और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स देखने के लिए मिले हैं। इसके टॉप वेरिएंट में सिंगल-पैन सनरूफ दिया गया है। नए अमेज में ज्यादा आरामदायक और कनेक्टेड ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा।

Related Articles

Back to top button