छत्तीसगढ़
ड्राई-डे पर बेच रहे थे मिलावटी शराब, 2 गिरफ्तार
सरगुजा , अंबिकापुर में बुधवार को गुरु घासीदास जयंती पर शुष्क दिवस के दिन आबकारी उड़नदस्ता टीम ने गंगापुर विदेशी मदिरा दुकान पर छापा मारा। छापेमारी में 37 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। यह शराब मिलावट कर बनाई गई थी। मिलावटी शराब को ब्रांडेड शराब की बोतलों में पैक किया गया था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम को बुधवार को सूचना मिली कि गंगापुर विदेशी मदिरा दुकान के पास कुछ लोग अवैध शराब बेच रहे हैं। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में उड़नदस्ता टीम ने छापा मारा तो दो लोगों से अवैध शराब जब्त की गई।